दिनाँक – 07 नवम्बर 2021
कटनी के थाना रीठी क्षेत्र के मगरधा गाँव के पास एक्सीडेंट में पाँच व्यक्ति हुए घायल
घायलों को डायल 100 सेवा ने उपचार हेतु पहुँचाया अस्पताल जिला कटनी के थाना रिठी के अंतर्गत मगरधा गाँव में दो बाईक की आपसी टक्कर हो गयी थी जिसमें पाँच व्यक्ति घायल हो गये थे । घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 07-11-2021 को प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर कटनी जिले के डायल-100 वाहन क्र. 16 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात प्रधान आरक्षक भोलाराम गुप्ता और पायलेट राम कुमार सेन ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया की मोड़ पर दो बाईक की आपसी टक्कर हो जाने से पाँच व्यक्ति घायल हो गये है जिसमे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है घायलों में दो महिलाओं को भी चोट आयी है । डायल 100 द्वारा सभी घायलों को शासकीय अस्पताल रिठी पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है । प्राप्त जानकारी अनुसार घटना में अरविंद्र चक्रवर्ती पिता स्वर्गीय अशोक चक्रवर्ती उम्र 25 वर्ष निवासी मवई देवरी थाना स्लीमनाबाद, श्रीमती प्रियंका पति अरविंद चक्रवर्ती उम्र 20 वर्ष निवासी मवई देवरी थाना स्लीमनाबाद, श्रीमती रामकली पति स्वर्गीय अशोक चक्रवर्ती उम्र 45 वर्ष निवासी मवईदेवरी थाना स्लीमनाबाद, अन्नू प्रजापति पिता महेश प्रजापति उम्र 15 वर्ष निवासी बड़गांव थाना रीठी और राजेंद्र चक्रवर्ती पिता प्रेमलाल चक्रवर्ती उम्र 25 वर्ष निवासी कटनी घायल हुए हैं ।
