- निर्धारित लक्ष्य से कम कार्य हुआ तो लगेगी पेनाल्टी
- निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी ने आदमपुर छावनी स्थित वेस्ट सेग्रीगेशन हेतु स्थापित श्रेडर मशीन के कार्यों का निरीक्षण कर दिये निर्देश
- एबीसी सेंटर, एनीमल कारकेस एवं वृक्षारोपण स्थल का भी किया निरीक्षण
भोपाल।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चौधरी ने आदमपुर छावनी में स्थापित श्रेडर मशीन के कार्यों का जायजा लिया और संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों से कार्य प्रगति के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कार्य की धीमी गति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की गति बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि निर्धारित लक्ष्य से कम कार्य हुआ तो कंपनी पर पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने प्रस्तावित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट संयंत्र स्थापना स्थल की मार्किंग कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री एम.पी. सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी ने गुरूवार को आदमपुर छावनी में वेस्ट आरडीएफ के सेग्रीगेशन हेतु स्थापित श्रेडर मशीन के कार्यों के संबंध में कंपनी के प्रतिनिधियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा कार्य की धीमी गति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की गति बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने की हिदायत दी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने कंपनी के प्रतिनिधियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि निर्धारित लक्ष्य से कम कार्य हुआ तो कंपनी पर पेनाल्टी लगाने की कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने प्रस्तावित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट संयंत्र स्थापना स्थल की मार्किंग कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्माणाधीन एनीमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर के निर्माण कार्यों का जायजा लिया और कार्य की गति बढ़ाकर शेष रहे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने एनटीपीसी संयंत्र स्थापना स्थल पर निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल का जायजा लिया। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने एडमिन ब्लाक के पीछे निर्माणाधीन नाली एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा कार्य की गति बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने इलेक्ट्रिक पोल्स निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करने के संबंध मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने वृहद एवं सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत तैयार वृक्षारोपण स्थल पर सौर ऊर्जा से संचालित सिंचाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा दो नये बोर में भी सोलर पम्प स्थापित करने के निर्देश दिए जिससे पूरे क्षेत्र के पौधों की पर्याप्त सिंचाई हो सके। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने रोपित किये गये पौधों के आसपास गुड़ाई करने तथा गाजर घास हटाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने खराब हो चुके पौधों के स्थान पर तथा रिक्त भूमि पर नये पौधे रोपने के साथ ही रोपे गये पौधों की पर्याप्त देखभाल करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने वृक्षारोपण स्थल के समीप स्थित खुली भूमि का समतलीकरण कर पौधारोपण हेतु तैयार करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निर्माणाधीन गार्ड रूम तथा हीरापुर में निर्मित आवासों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।