ईदगाह हिल्स फिल्टर प्लांट पर स्थापित सोलर
पेनल्स
से प्रतिमाह बनेगी 10 हजार यूनिट बिजली,
20 हजार रुपये की होगी हर माह बचत
निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए ने किया सोलर पेनल्स का
निरीक्षण
भोपाल, 23 अगस्त 2023
निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए ने ईदगाह हिल्स स्थित निगम के
जल-रु39याोधन संयंत्र पर स्थापित रूफ टाप सोलर पेनल्स का निरीक्षण किया और
ईदगाह फिल्टर प्लांट सहित अन्य स्थानों पर स्थापित किए जा रहे सोलर
पेनल्स की स्थापना हेतु आव-रु39ययक अनुमतियां आदि प्राप्त कर संयंत्रों को
-रु39याीघ्र प्रारंभ करने के निर्दे-रु39या दिए। इस दौरान निगम आयुक्त को
अवगत कराया गया कि ईदगाह फिल्टर प्लांट पर 100 किलोवाट क्षमता का रूफ
टाप सोलर पेनल संयंत्र स्थापित किया गया है और विद्युत वितरण कम्पनी आदि
से आव-रु39ययक अनुमतियां प्राप्त कर ली गई है। इस संयंत्र से प्रतिमाह 10 हजार
यूनिट बिजली का उत्पादन होगा जिससे लगभग 20 हजार रुपये प्रतिमाह की
बचत होगी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री पवन सिंह, कार्यपालन
यंत्री श्री आ-रु39याी-ुनवजया श्रीवास्तव सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री फ्रैंक नोबल ए ने बुधवार को ईदगाह हिल्स
स्थित निगम के फिल्टर प्लांट एवं यहां स्थापित रूफ टाप सोलर पेनल्स का
निरीक्षण किया और सोलर पेनल्स के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी
प्राप्त की। इस दौरान निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि ईदगाह हिल्स
फिल्टर प्लांट पर स्थापित 100 किलोवाट क्षमता के सोलर पेनल्स के माध्यम
से प्रतिमाह 10 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और प्रतिमाह
लगभग 20 हजार रुपये की बचत होगी। निगम आयुक्त को यह भी अवगत
कराया गया कि विद्युत वितरण कम्पनी आदि विभागों से आव-रु39ययक अनुमतियां
प्राप्त कर ली गई है और -रु39याीघ्र ही यह संयंत्र कार्य प्रारंभ कर देगा।
निगम आयुक्त श्री नोबल ने निर्दे-िरु39यात किया कि ईदगाह हिल्स फिल्टर
प्लांट सोलर पेनल के सभी कार्यों एवं औपचारिकताओं को
अति-रु39याीघ्र पूर्ण कर संयंत्र का संचालन प्रारंभ किया जाए। निगम आयुक्त
श्री नोबल ने इसके अतिरिक्त स्थानों पर स्थापित किए जा रहे सोलर पेनल के
-रु39यो-ुनवजया कार्यों व अन्य विभागों से प्राप्त की जाने वाली आव-रु39ययक
अनुमतियों व औपचारिकताओं को पूर्ण कर सोलर पेनल स्थापना कार्य
-रु39याीघ्र सम्पन्न कराए।