
Bhaskar News NetworkOct 03, 2019, 08:05 AM IST
सड़कों के मामले में जिले के हाल खराब हो रहे हैं। लोगों को खराब रोड के लिए भारी टोल चुकाना पड़ रहा है। इंदौर-गुजरात फोरलेन हाईवे पर सालभर में ही बड़े गड्ढे हो गए। दिसंबर 2018 में यहां टोल वसूली शुरू हुई थी। तब भी रोड पूरा नहीं बना था। 10 महीने में रोड और खराब हो गया। इसके बावजूद बीच में एक बार दरें बढ़ा दी गई। लोग सवाल कर रहे हैं, जब रोड खराब है तो टोल क्यों लिया जा रहा है। अच्छी सड़क नहीं दे सकते तो टोल कम कर दो। यहां गड्ढे ऐसे हैं कि दुर्घटना का कारण बनकर जानलेवा साबित हो सकते हैं। झाबुआ के लोगों को इंदौर तक जाने में सबसे ज्यादा टोल देना पड़ता है और उन्हें ही सबसे लंबी दूरी तक खस्ताहाल सड़क पर चलना पड़ता है। बारिश के बाद शहर से चारों दिशाओं में जाने वाले रास्तों की हालत खस्ता हो चुकी है। देवझिरी रोड को लेकर 80 दिन में भी पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा का 7 दिन में काम शुरू कराने का वादा पूरा नहीं हो सका।