मनासा अस्प्ताल की महिला कर्मचारी को प्रसव के नाम पर रिश्वत लेने पर किया निलंबित

विधायक मारू ने जांच कर दिए थे कार्रवाई करने के निर्देश

मनासा सरकारी अस्पताल में प्रसव के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नीमच ने मनासा अस्पताल में पदस्थ महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। मामले की शिकायत पर विधायक मारू ने एसडीएम मनासा से जांच करवाकर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मनासा अस्पताल में प्रसव के नाम पर रिश्वत लेने की शिकायत एक बार फिर मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू को प्राप्त हुई थाी। इस पर विधायक ने एसडीएम मनासा पवन बारिया और अपने प्रतिनिधि अल्हेड सरपंच आनंद श्रीवास्तव को अस्पताल भेज इसकी जांच कराई। तब महिला कर्मचारी ने प्रसव के लिए आंतरी माताजी निवासी शारदा पति शभूलाल धनगर से 1200 रूपए की रिश्वत ली। प्रसुता का पति जो स्वयं स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ उसने इसका विरोध किया तो तो अस्पताल में पदस्थ कर्मचारियों ने उन्हें परेशान किया और नार्मल डिलेवरी के बाद भी प्रसुता का नीमच रैफर कर दिया। इस पर पीडित ने विधायक मारू और एसडीएम मनासा को इसकी शिकायत की। शिकायत पर एसडीएम मना

,

Leave a Reply