इंदौर। इंदौर में पकड़ाया खालिस्तानी आतंकवादियों की मदद करने वाला कुख्यात गैंग – देखे VIDEO

इंदौर – शहर की अन्नपूर्णा पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश राजेंद्र बनवाल को उसके चार साथियों के साथ पकड़ा है । ये पांचों बदमाशो ने शहर में सिलसिलेवार चोरी की वारदातो को अंजाम दिया था । बदमाशो ने 1 अगस्त से 20 अगस्त के बीच 15 घरों को निशाना बनाया और लाखो के माल पर हाथ साफ किया । मुख्य आरोपी राजेंद्र बनवाल पर खालिस्तानी आतंकवादियों की मदद का आरोप है और उसे दिल्ली पुलिस ने 18 पिस्टल के साथ पकड़ा था । इंदौर में पकड़ाए बदमाश का खालिस्तानी कनेक्शन मिलने से तमाम जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है । पुलिस अब बदमाश और उसके साथियों से पूछताछ में जुटी है । आशंका है की जल्द कई खुलासे हो सकते है ।

Leave a Reply