नीमच। कृषि उपज मण्डी समिति नीमच के सचिव सतीश पटेल ने बताया कि नीमच मंडी में शनिवार 27 से 31 मार्च 2021 तक और एक व दो अप्रेल 2021 को मंडी प्रांगण में उपज की नीलामी का कार्य बंद रहेगा।
अत: किसान भाई उक्त तिथियों में अपनी उपज नीमच मंडी में विक्रय के लिए नहीं लाये।