20 फरवरी से ओपन प्रतियोगिता क्रिकेट क्लब का क्रिकेट टूर्नामेंट दशहरा मैदान में नीमच में खेला जाएगा
नीमच। नीमच मैं पहली बार सामने आया नवयुवक जो बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे प्रतियोगिता में अपनी रुचि दिखाते हुए नजर आ रहे हैं नीमच दशहरा मैदान में 20 फरवरी से 28 फरवरी तक ओपन प्रतियोगिता क्रिकेट का शुभारंभ होगा इसमें नीमच की टीम व आसपास के शहरों से आई हुई टीम बढ़ चढ़कर भाग ले रही है यूनिट क्रिकेट ओपन प्रतियोगिता की ओर से विजेता टीम को जीतने पर पहला पुरस्कार 51000/-हजार पुरस्कार व दूसरा पुरस्कार 21000/-हजार जीतने वाली टीम को दिया जाएगा अध्यक्ष भूरा लाल प्रजापति, जावेद मंसूरी (आयोजक) एवं सदस्यों की ओर से सा -सम्मान दिया जाएगा नीमच की जनता से अपील है कि इस मैच ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम का आनंद ले और इस मैच को सफल बनाएं।
न्यूज़ ब्यूरो चीफ
आनंद यादव