चोरों को शिकस्त देता मंडी प्रशासन,सेफगार्ड ने अपनी काबिलियत का दिया परिचय

नीमच कृषि उपज मंडी में आज रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा सोयाबीन की बोरी चोरी कर लेजाने का करा जा रहा था प्रियास, जिसका मंडी सेफ गार्ड द्वारा अज्ञात चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया, पढ़िए पूरी खबर।

नीमच । नीमच कृषि उपज मंडी में आज रविवार सुबह 11 बजे अज्ञात चोरों द्वारा सोयाबीन मंडी में एक बोरी सोयाबीन कि बाइक पर चोरी कर लेजाने का प्रयास करा जा रहा था, वही जैसे ही वह मंडी गेट पर पहोंचे तो मंडी सेफ गार्ड अभयराज सिंह राठौर ने दोनों अज्ञात चोरों को रोका और उन्हें मंडी गेट ऑफिस लेजाया गया और बघाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई , वही सूचना मिलते ही बघाना पुलिस तत्काल मौके पर मंडी पहोंची और अज्ञात चोरों को थाने लेजाया गया। वही मिली जानकारी अनुसार सोयाबीन की बोरी दिनेश मूंदड़ा की बताई जा रही है । वही पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई ।

,

Leave a Reply