नीमच 29 जनवरी 21 डॉ सुभाष जी वधवा नियमित की तरह आज सुबह भी आईएमए हाल पर टेबल टेनिस खेलने पहुंचे और वहां से घर पर स्नान करने के बाद कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु लगभग 11 बजे गोमाबाई हॉस्पिटल पहुंचे और वेक्सीन लगवाने से पूर्व ही गोमाबाई परिसर के गेट से थोड़ा दूरी पर एकदम से अचेत होकर गिर गए। उन्हें समीप ही निजी चिकित्सालय ले जाया गया किंतु डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
