नीमच। नीमच से आज अहीर समाज के युवाओं की टोली साइकिल से वैष्णो देवी के लिए रवाना हुई है इस साईकल की यात्रा में लगभग 15 युवा शामिल है जो कुछ दिनों के अंतर्गत 1000 किलोमीटर की दुरी तय करेंगे। अहीर समाज के नेताओ ने फूल माला पहनकर सुखमय यात्रा की कामना की है।
आनंद यादव
नीमच ब्यूरो चीफ