थाना अरेरा हिल्स पुलिस ने 2 घंटे में चोरी गए नगदी की बरामद



*घटना का विवरण-* थाना अरेरा हिल्स थाने पर गई रात आवेदक प्रीतम सिंह चौहान पिता स्वर्गीय श्री धीरेंद्र सिंह चौहान निवासी कल्याणी अपार्टमेंट कोलार रोड सोने के आभूषण लेने कल्याण ज्वेलर्स पर आए थे कार की बैग में रखे ₹31500/- किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी आरके सिंह ने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, तो पार्किंग में कार्य कर रहे *सुरेश पिता रतनलाल उम्र 42 साल निवासियों शांति नगर थाना निशातपुरा* के ऊपर शंका हुई पूछताछ पर उसने अपना जुर्म कबूल किया।

पूछताछ मे बताया कि कार से चुराए गए पैसे कल्याण ज्वेलर्स के बगल में छुपा कर रख दिए थे, जहां से पुलिस ने बरामद किए थाने पर अपराध क्रमांक 135/23 धारा 379 आईपीसी का दर्ज या जाकर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

,

Leave a Reply