आष्टा में निकाली बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी, गोपाल सिंह इंजीनियर मित्र मंडल ने किया भव्य स्वागत एवं मिठाई का वितरण

DG NEWS ASHTA

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

सीहोर , आष्टा । आष्टा नगर में बाबा भोलेनाथ की शाही सवारी पालकी बड़े धूमधाम से हिंदू उत्सव समिति के नेतृत्व में निकाली गई । वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने खंडेलवाल चौराहे पर पालकी का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया वही पालकी में चल रहा है समाज सेवी सकल समाज हिंदू उत्सव समिति टिकोन के बाबा रामदेव महाराज के सेवक शिवनारायण पाटीदार का भी स्वागत किया एवं भक्तजनों का साफा माला एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया साथ मिठाई का वितरण वितरण किया ।

इस मौके पर जिलापंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर, उत्तर प्रदेश के विधायक के.डी. वर्मा ने बाबा महाकाल की पालकी की भव्य आरती भी की ।

इस अवसर लक्ष्मण सिंह राणा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य संजीव सोनी पांचम रूपाली चौरसिया रूपेश राठौर रवि शर्मा पार्षद मनोहर भोजवानी निलेश खंडेलवाल मुकेश बदजात्य द्वारका सोनी हरेंद्र ठाकुर विरेंद्र ठाकुर जसमत वीरेंद्र सिंह ठाकुर पटारा सुशील संचेती कल्याण सिंह ठाकुर जुगल मालवीय आदेश शर्मा दिलीप वशिष्ठ राधेश्याम अलएरिया सुरेश जैन मनोहर बैरागी नितेश महाकाल सुरेश परमार गिरजा कुशवाह माखन कुशवाह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र ठाकुर पटारा ने किया ।

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply