बच्चों में दाँतो की सफाई के लिय लायन क्लब ने लगाया कैम्प

लायंस क्लब लखनऊ एकलव्य द्वारा आयोजित उनके अंगीकृत विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सराय हसनगंज में आज दिनांक 25फरवरी को सांई डेंटल क्लिनिक निरालानगर के डॉ गौरव साहा तथा स्वर्ण ज्योति आई हॉस्पिटल अलीगंज के सौजन्य से मेडिकल टीम के द्वारा सभी बच्चों के लिए डेंटल चेक अप, डेंटल किट वितरण तथा आई चेक अप किया गया। डॉ गौरव साहा ने बच्चों को दांत व मुख की साफ सफाई की सही तरीका बताया तथा स्वर्ण ज्योति आई हॉस्पिटल की टीम ने आई चेक अप के साथ सभी बच्चों को एक प्रिविलेज कार्ड दिया जिसके तहत बच्चों के माता पिता को हॉस्पिटल में फ्री सेवा प्रदान किया जाएगा। 8 बच्चों का चश्मा तथा ट्रॉमा स्कार के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया है। क्लब अध्यक्ष लायन किशोर कुमार जायसवाल,लायन गौरव साहा ,लायन मृदुला जायसवाल, लायन सुषमा श्रीवास्तव,लायन संगीता अशोक, स्कूल प्रिंसिपल उषा चौधरी तथा कैबिनेट सेक्रेटरी विजन स्क्रीनिंग व चश्मा की लायन तलत अहमद और जोन 8 लायन कायनात तरन्नुम उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

%d bloggers like this: