मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों ने बलाई समाज के 6 – 6 उम्मीदवारों को टिकट देकर अनुग्रहित किया

वर्ष 1998 मे पहली बार बलाई समाज को दोनों दालों के द्वारा सर्वाधिक 12 टिकट वितरण किए गए थे जिसमें कांग्रेस के द्वारा 09 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया एवं भाजपा के द्वारा 03 प्रत्याशियों को टिकट देकर मैदान में उतर गया था जिसमें हमारे समाज के 09 विधायक विधानसभा में पहुंचे थे

वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के द्वारा बलाई समाज से डॉ. विजय लक्ष्मी जी साधौ महेश्वर (विधायक), श्री रामलाल जी मालवीय साहब घटिया (विधायक), श्री महेश जी परमार साहब तराना (विधायक), श्री कुंदन जी मालवीय साहब खंडवा (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी), श्री कमल सिंह जी चौहान साहब आष्टा (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती कला देवी मालवीय सारंगपुर (पूर्व विधानसभा प्रत्याशी) को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी* बनाया गया

भाजपा की ओर से डॉ. चिंतामणि जी मालवीय साहब आलोट (पूर्व सांसद), श्री गोपाल सिंह जी इंजीनियर साहब आष्टा (अध्यक्ष जिला पंचायत सीहोर), श्री सतीष जी मालवीय साहब घटिया (पूर्व विधायक), श्री मधुजी गहलोत साहब आगर (भूतपूर्व विधानसभा प्रत्याशी), श्रीमती ज्योति जी डेहरिया परासिया (जिला पंचायत सदस्य), श्रीमती कंचन जी तनवे खंडवा (अध्यक्ष जिला पंचायत खंडवा) को उम्मीदवार बनाकर मध्य प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने बलाई जाति को सम्मानजनक टिकट वितरण कर सत्ता में हिस्सेदारी देने का कार्य किया है।

अब हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हमारे समाज के उम्मीदवारों को वोट देकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाएं जिन विधानसभाओं में हमारे दोनों प्रत्याशी बलाई समाज से आमने-सामने उम्मीदवार हैं उन विधानसभाओं में जिस प्रत्याशी से आपके मधुर संबंध है आप उन्हें वोट दे या आपकी पार्टी की गाइडलाइन के अनुसार वोट करें

अगर हम सभी की कड़ी मेहनत रंग लाई और सब कुछ अच्छा रहा तो हमारे नौ विधायक विधानसभामें दोबारा पहुंचेंगे

बेटी, रोटी और वोट हमेशा सोच समझ कर देना चाहिए और समाज को ही देना चाहिए

आप सभी विधानसभा प्रत्याशियों को मेरी ओर से एवं मेरे परिवार की ओर से विजयश्री की अग्रिम लख-लख बधाइयां एवं अनंत कोटी शुभकामनाएं

, ,

Leave a Reply