संदिग्ध अवस्था मे मिली मोटरसाइकिल, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

रिपोर्टर अभिषेक पाण्डेय बलरामपुर


उतरौला के विकास खंड श्रीदत्त गंज के चमरुपुर के मजरा भड़वा जोत के सरजू नहर के दाहिने तरफ रास्ते के कुछ दूरी पर लगे गन्ने के खेत मे गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए गयी थी जिसे देखकर वे डर कर वहाँ से भाग कर गांव के लोगो को खड़ी मोटरसाइकिल के बारे में बताया ।घटना की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण वहाँ पहुँचकर देखा कि मोटरसाइकिल खड़ी है जिसका नम्बर UP 47E 3093 है ।खड़ी मोटरसाइकिल देख ग्रामीणों द्वारा थाना कोतवाली उतरौला प्रभारी निरीक्षक डॉ उपेन्द्र रॉय को अवगत कराया ।प्रभारी निरीक्षक उतरौला के निर्देश पर महदेइया चौकी के कांस्टेबल देवेन्द्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुँचकर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है।

About अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर

View all posts by अब होगा गुनाहों का पर्दाफाश बलरामपुर →

Leave a Reply