शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में 3 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन


सुरेश मालवीय, विशेष संवाददाता इछावर।
विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के तहत शासकीय महाविद्यालय इछावर में 3 दिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा ने अपने महाविद्यालय का परिचय एवं विद्यार्थियों के हित में शासन और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों को अवगत कराया गया । प्रो, एस सी राठौर ने कहा अपने महाविद्यालय को जानिये प्राचार्य प्राध्यापकगण एवं NSS की गतिविधियों एवं समाज सेवा में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका की विस्तृत जानकारी दी।
प्रो, एल एल कलेसरिया ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा खेलकूद गतिविधियों एवं नेक मूल्यांकन सांस्कृतिक गतिविधियों युवा उत्सव कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रो, डॉ. आर बी मरकाम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं व छात्रवृत्ति रेमेडियल कक्षाएं स्टूडेंट ट्रैकिंग सेटिसफेशन सर्वे विश्व बैंक द्वारा पोषित एवं संचालित किया जाता है प्रो, धर्मेंद्र खैरवार ने भी शिक्षा विभाग के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी । प्रो, ललिता केलोदिया, दीप्ती चौरसिया ,कल्याणी परमार ने महाविद्यालय में उपलब्ध अवसंरचनात्मक सुविधाएं कामन रूम लाइब्रेरी पेयजल प्रसाधन आदि की विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रोफेसर शरद मेश्राम ,सीताराम विश्वकर्मा ,एवं विद्यार्थियों में पूजा मालवीय, अंकित प्रजापति, बसकन्या बामनिया ,पूजा बामनिया,मनीषा मालवीय ,वर्षा वर्मा, संध्या लोधी ,उर्मिला लोधी, सलोनी राठौर, मोनिका माहेश्वरी ,आरती विश्वकर्मा, आदि अभार व्यक्त प्रो, डॉ, आर बी मरकाम ने किया।

, ,

Leave a Reply