पूरे मार्केट से रेट ले लिया लेकिन कपूर एंड संस से सस्ता कहीं नहीं मिला : ग्राहक अनुज अग्निहोत्री

पूरे मार्केट से रेट ले लिया लेकिन कपूर एंड संस से सस्ता कहीं नहीं मिला : ग्राहक अनुज अग्निहोत्रीबैतूल| गंज स्थित होटल बसंत के नीचे कपूर एंड संस पर मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक एक्सपों में अब तो ग्राहक भी कहने लगे हैं,…

दीपा ghogharkar संवाददाता

बैतूल| गंज स्थित होटल बसंत के नीचे कपूर एंड संस पर मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक एक्सपों में अब तो ग्राहक भी कहने लगे हैं, कि सारे मार्केट से रेट लेने के बाद भी कपूर एंड संस ही सबसे सस्ता है। दैनिक भास्कर की यह बहुत ही सराहनीय योजना है। जिसमें आज हमने मोबाइल और एलईडी दाेनों ही लिया है। कम रेट पर यह सारी चीजें के साथ-साथ पांच निश्चित उपहार देने की योजना बहुत अच्छी है। वैसे अभी तक सामान खरीदने पर एसेसरीज के रुपए अलग से देना पड़ता था। लेकिन यहां पर ये सारी चीजें उपहार के रूप में दी गई हैं। ज्ञात हो कि मोबाइल एंड इलेक्ट्रानिक एक्सपों में खरीदी के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। यहां इलेक्ट्रानिक एवं मोबाइल की विशाल रेंज उपलब्ध है।

Leave a Reply