बैतूल| स्टेडियम के पास दुकानें लगाने की अनुमति नहीं मिलने से शहर के पटाखा व्यवसायी नाराज हाे गए। व्यापारियाें ने.

बैतूल| स्टेडियम के पास दुकानें लगाने की अनुमति नहीं मिलने से शहर के पटाखा व्यवसायी नाराज हाे गए। व्यापारियाें ने शुक्रवार काे स्टेडियम के पास सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। एसडीएम आरआर पांडे ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों को समझाइश देकर सड़क से हटाया। एसडीएम ने बताया कि दुकानदार स्टेडियम के पास दुकानें लगाने की मांग कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद जगह आवंटित करेंगे। पिछले दिनाें व्यापारियाें ने प्रशासन काे स्टेडियम के पास दुकानें लगाने की अनुमति काे लेकर ज्ञापन दिया था। लेकिन अनुमति नहीं मिली। व्यापारी न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड की बजाय लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में पटाखा दुकानें लगाने की मांग कर रहे हैं। व्यापारी राजेश धोटे, लल्ला ठाकुर, गुड्डू ठाकुर ने बताया दीपावली पर रविवार को मार्केट में ज्यादा ट्रैफिक होने से थाना रोड व सीमेंट रोड बंद कर दिया जाता है। इससे व्यवसाय पर असर पड़ता है।