आष्टा में भारी बारिश के साथ बहुत तेज हवाएं चली एवं ओले भी गिरे

बीती रात आष्टा में अचानक मौसम में बदलाव आया जिससे बहुत तेज हवाएं चलने लगी और फिर झमाझम बारिश होने लगी तथा बारिश के साथ ओले भी गिरे अचानक बरसात और हवा के कारण आष्टा में कहीं जगह पर पेड़ पौधे की शाखाएं टूट टूट कर रास्तों पर गिरते गए बहुत तेज हवा चलने के कारण कई घरों की चद्दर हो हवा में उड़ती नजर आई बहुत तेज बारिश और हवा के कारण आष्टा में कहीं जगह पर छिटपुट नुकसान होने की खबरें मिली है पुराने बस स्टैंड पर स्थित एक पेट्रोल पंप भी हवा के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है बिजली विभाग द्वारा कई जगहों पर पेट्रोलिंग किया गया जिससे पाया गया कि जगह जगह पर बिजली के तार भी टूटे दिखाई दिए जिससे बिजली गुल होने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा

आष्टा से दिनेश सिलोरिया की रिपोर्ट

,

Leave a Reply