एक भारत श्रेष्ठ भारत पहले राष्ट्र फिर धर्म
अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु संकल्प
मुख्य कम्यूनिटी एडमिन की कलम से
में राजनेता नहीं सक्रिय कार्यकर्ता हूं।
में विनीत कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश का रहने वाला हूं और भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता विगत 34सालों से कार्य कर रहा हूं । मैंने एम काम के साथ CIS (इंश्योरेंस सेल्समैन शिप) का डिक्लोमा किया हैं।
1984से भोपाल मध्यप्रदेश में सागर से आया था। 1984से कांग्रेस पार्टी में स्व श्री अजुन सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री जी के साथ हमारे पन्ना मध्यप्रदेश से नाना जी स्व श्री विजय कुमार जैन के माध्यम से कैप्टन जयपाल सिंह जी और 1989में श्री पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी जी, पूर्व राज्यपाल जनाब अजीज कुरैशी जी जिन्होंने 1989में मैने चाय पत्ती की दुकान अन्नपूर्णा भवन फतेहगढ़ एवी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म जनाब हैदर अली (दादा) के साथ शुरू की थी फिर 1989में सतना लोकसभा चुनाव में जनाब अजीज कुरैशी जी के प्रसार हेतु और लेखापाल के रूप में सेवाएं दी । समय समय पर कांग्रेस पार्टी के लिए सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाता रहा और नेताओं से जुड़ता रहा। मो सलीम जी के साथ कमलनाथ जी से भी मिला। आदरणीय दिग्विजय सिंह जी से भी मेरे ननिया ससुर पंडित मोतीलाल लाल कौशल आरौन अशोकनगर से परिचित हैं। फिर पूर्व महापौर श्री सुनील सूद जी के 2008 विधानसभा नरेला विधानसभा से साथ पूर्ण रूप से रहा।
फिर एक नया मोड़ 2010-2011में अन्ना हजारे जी के साथ जुड़ गया और 2012-2013में आप आदमी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाने लगा।
और 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार सुश्री रचना ढींगरा जी का धुंआधार प्रचार प्रसार किया जो भोपाल लोकसभा सभा के सभी नागरिकों ने देखा सुबह 6बजे से झाडू घुमाना। फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार के लिए दिल्ली प्रवीण देशमुख जी के जोगीपुरा के साथ 70विधानसभा में किया। ये सारे फोटो आपको फेसबुक के दोनों पर मिल जायेंगे।
अब एक और महत्वपूर्ण और सही निर्णय जीवन में आया जब भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 08/11/2016को रात 8बजे नोटबंधी की घोषणा की तो मैं मोदी जी का मुनीद हो गया।
और भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित भाव से जुड़ गया।
फिर 2019के लोकसभा चुनाव में एक मंगलवारा आम सभा में मेरे जैन समाज के भाजपा श्री अमित टड़ैया, सुभाष सुहाना, संजय जैन मुंगावली आदि ने माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मंच पर भाजपा पार्टी में विधिवत शामिल कर लिया।
मेंने कभी भी कोई पद नहीं मांगा ना ही लिया मैं नेता नहीं कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का जो सुखद आंनद है वो पद धारण करने से नहीं।
अभी 2021 के नगर निगम चुनाव में मुझे बार बार मना करने के बाद भी वार्ड क्रमांक 7 का बूथ अध्यक्ष बना दिया।
पर मेरी कार्यप्रणाली और खरा सच बोलना और नियोजित अनुशासित विचारों से कुछ अतिविशिष्ट, विशिष्ट भारी नेताओं को में शायद उनके मनमुताबिक काम ना कर सका। और इन्हीं नेताओं ने मेरे बारे में *कुछ भ्रामक प्रचार प्रसार शुरू कर दिया कि वो तो आम आदमी पार्टी (झूठचंद खुजली वाल)का नेता हैं अतः मुझे ये सब बातें आप सभी से शेयर करना पढ़ी। मेरा भाजपा में शायद ग्यारह (11)करोड़ एक सदस्यता संख्या हैं।
में आप सभी सम्माननीय गणमान्य नागरिक मित्रों का कम्यूनिटी ग्रुप में पोस्ट और प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रुप से भारत वर्ष के साथ ही अन्य देशों में जो भारतीय जन है और अन्य देशों के लोग अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दिलाने संकल्प मिशन में टूयूटर इंस्टाग्राम फेसबुक, फेसबुक पेज, व्हाट्सएप्प कम्यूनिटी ग्रुप के माध्यम से जुड़कर मेरे जूनून को साकार कर रहे हैं उन सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु संकल्प उद्देश्य को अमली जामा पहना कर ही दम लेंगे।
मेरे कम्यूनिटी ग्रुप में सभी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं और आम मतदाता आम जनता की आवाज और पोस्ट मैसेज दे रहे हैं उनमें मेरे कंधे से कंधा मिलाकर साथी प्रीति जैन, अरविंद जैन टड़ैया, अरविंद कुमार जैन कोटा, दीपक जैन बैक आफ इंडिया,अजय अग्रवाल लाला, सीएम अग्रवाल, मीरा अग्रवाल लखनऊ, सरोज मित्तल कर्नाटक विधानसभा, योगेश देवड़ा तमिलनाडु, ओपी गोयल नोयडा, के के गुप्ता, राजेन्द्र जैन तारण, रमेशचन्द्र कौशल, देवेश सिंहल, स्वदेश अग्रवाल, नारंग जी पंजाब,समीर बंटी गुजरात,राजेश जैन रायपुर छत्तीसगढ़, अंजना जी असम, आदि का सहयोग से हम चलते जा रहे हैं मंजिल पर।
आपका
विनीत कुमार जैन
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच व्हाट्सएप्प कम्यूनिटी ग्रुप।