भव्य कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई श्रीमद देवी भागवत कथा ।

सीतापुर / कस्बा मिश्रिख के परसौली रोड स्थित श्री श्री माँ विशुद्धा आश्रम में भव्य कलश यात्रा के साथ आज श्रीमद देवी भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है । इस कार्यक्रम के संयोजक बरेली के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्री श्री माँ विसुध्दा की प्रेरणा से अमृतवर्षा कथा का आयोजन किया जा रहा है । जो कि 21 अप्रैल से शुरू होकर अपने विश्राम दिवस 27 अप्रैल तक चलेगी । इस कथा में सैकड़ो की संख्या में नगर व अन्य राज्यों से श्रीमाँ के भक्त सहभाग कर रहे है । श्री श्री मां विशुद्धा के पावन सानिध्य में विश्व कल्याण हेतु आयोजित इस श्रीमद देवी भागवत कथा अमृत वर्षा का लाभ उठाएंगे । इस भब्य कलश यात्रा में नगर की महिलाओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पवित्र दधीचि कुंड तीर्थ से कलश में जल भर के परसौली रोड श्रीमां के आश्रम पहुँची। कथा आयोजक श्री श्री माँ विशुद्धा योग एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र मिश्रित के व्दारा कथा का समय प्रति दिन दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक रहेगा,जिसका श्रवण श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य महाराज श्री योगेश बृजवासी अपने मुखारबिंदु से कराएगे । इस अवसर पर व्यवस्थापक राजू भाई, मोहन भाई, स्वामी निर्मल जी, अनिल बाजपेई, विश्वनाथ शुक्ल,विजयेंद्र शुक्ल, पुनीत त्रिपाठी, शिवनाथ शुक्ल,शशांक शेखर शुक्ल,मनमोहन भैया,आदि उपस्थित रहे ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

Leave a Reply