
भिंड
केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के नगर दबोह आगमन से भाजपाईयों में खुशी की लहर कार्यकर्ता बोले उनके आने से कार्यकर्ताओं में होगा ऊर्जा का संचार
नगर दबोह में जब से भाजपा कार्यकर्ताओं को दिनांक 06/11/23 को दोपहर 1:00 बजे केन्द्रीय उड्डयन मंत्री श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के नगर दबोह आगमन की खबर सुनी है तब से वह बहुत उत्साहित है उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए वह उत्साहित होकर तैयारी कर रहे हैं उनका मानना यह है कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के परिवार का हमारे क्षेत्र से बहुत गहरा नाता है उनकी दादी माँ राजमाता विजयराजे सिंधिया अपने समय में जब जब दबोह आती थी तब यहाँ आकर बहुत समय व्यतीत करतीं थीं उनका मानना था कि दबोह में हमारे पूर्वजों ने रियासत कालीन दौर यहाँ की जनता के लिए जो सेवार्थ कार्य किये थे उनसे मुझे यहाँ उनके होने का सदैव एहसास महसूस होता है इसलिए मुझे नगर दबोह बहुत प्यारा है और जब राजमाता विजयराजे सिंधिया पंचतत्व में विलीन हो गयी तब उनकी विरासत को उनके सुपुत्र स्वं श्री मंत माधवराव सिंधिया ने संभाला और उन्होंने अपने दौर में भी दबोह बासियों को भरपूर स्नेह दिया है और अब सिंधिया परिवार की विरासत संभाल रहे भारत सरकार में केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने विभागीय कार्यकाल के दौरान प्रथम बार, 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के अधीकृत अम्बरीष गुड्डू शर्मा के समर्थन में जनसभा करने पधार रहे हैं तो यहाँ नगर दबोह के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश चरम पर है भाजपाईयों का मानना है कि दबोह में जब केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाषण देगें तो निश्चित ही वह दबोह की जनता बडे उत्साह से उनके उद्बोधन को सुनेगी और भाजपा के पक्ष में मतदान करेगे भाजपाईयों ने नगर दबोह बासियों से आग्रह किया है कि हमारे चहेते और यशस्वी लाड़ले जन जन के प्रिय केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दबोह पधार कर भाजपा के लहार भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश गुड्डू शर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भारी मतों से विजयी बनाने के लिए ओजस्वी भाषण देगें इसीलिए भाजपाईयों द्वारा दबोह नगर बासियों से अपील की जाती है कि कल दोपहर हाई सैकेण्डरी स्कूल में अवश्य पधारे और अपना आशीर्वाद अम्बरीष गुड्डू शर्मा को प्रदान कर उन्हें रिकार्ड भारी मतों से विजयी बनायें ताकि वह नगर दबोह के विकास में अपना योगदान प्रदान कर सके
निवेदक :-
समस्त भाजपा मंडल कार्यकर्ता दबोह