बीजेपी नेता उत्तरप्रदेश को राम राज्य कहते है यह के मुख्यमंत्री योगी भगवा रंग हमेशा धारण करते है ये दिखाते है कि उनकी सरकार रामराज्य सरकार है मगर उन्ही के प्रदेश में एक के बाद एक लड़कियों की इज़्ज़त लूट कर मार दिया जाता है फिर अपराधियो को बचाने का खेल सुरु होता है उत्तरप्रदेश पुलिस हर सँभव कोशिश करती है अपराधी को कैसे बचाया जाए रामराज्य की बात करने वाले मोन रहते है दिखावे के लिए दो सब्द बोलते है आजतक इतने रेप होने के बावजूद कड़े कानून कियो नही बने देश की संपत्ति के नाम पर अपराधियो की प्रॉपर्टी जब्त करली जाती है मकान गिरा दिए जाते है देश की बेटी देश की संपत्ति नही है जो देश को नायाब हीरे देती है डॉक्टर साइंटिस्ट हर तरह के इनपर जुल्म करने वालो को सीधे फाँसी ओर उनकी संपत्ति जब्त कियो नही की जाती उन्नाव की बेटियों की इज़्ज़त इज़्ज़त नही कियो की वो दलित है अब देखते है कितने बीजेपी के कार्यकर्ता सड़को पर आते मोमबत्ती जलाते है दलित के लिए इंसाफ मांगते है ऐसे मुख्यमंत्री जो बात रामराज्य की करता है मगर राज्य को जंगल राज्य बनादिया है इस्तीफा मांगते है इस राज्य की जनता पुलिस से डरती है नेता से डरती है यह गुंडे मवाली बलात्कारी आराम से रहते है इन्हें पता है हमारे आका हमे कुछ नही होने देंगे राम मंदिर बनाने वाले भगवाधारी इस देश की सीता कब सुरछित होगी राम नाम पर चिल्लाने वाले राम नाम पर दंगा करने वाले मस्जिदों पर राम नाम का झंडा लगाने वाले इस युग की सीता का चीरहरण कब रुकेगा पूछता है भारत