सीहोर में उत्साह के साथ मनाई गई तथागत बुद्ध पूर्णिमा

DG NEWS SEHORE

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

सीहोर । जिला मुख्यालय पर डा भीमराव अंबेडकर धर्मशाला में शुक्रवार को बहुजन उत्सव समिति के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्प अर्पित किये। वहीं बुद्ध वंदना की गई । इसके पश्चात उपस्थित जनों ने अपने विचार प्रकट किये।

इस संबंध में बहुजन उत्सव समिति अध्यक्ष शुभम कचनेरिया ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान बुद्ध और धम्म के बारे में उपस्थित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इसमें जेपी दोहरे, कमलेश दोहरे, लक्ष्मी दोहरे, प्रेमलता शैल सहित कई अन्य वक्ताओं ने धम्म के बारे में जानकारी दी। वही प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि तथागत बुद्ध के बताए गए शांति के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंत में खीर और फल का वितरण किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नीरज जाटव, हेमंत भारती, कृपाल वर्मा, राज मरकाम, हरिओम बौद्ध, धनराज थरेले, लाड़ सिंह कटारिया, एमपी सागर, दयाराम गवाटिया, पूनम मौर्य, दयाराम सागर, माेनू जाटव, रोहित थरेले, राकेश जाटव सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply