ब्यूरोक्रेसी को संदेश भ्रष्टाचार पर लगाम अंकुश

नई दिल्ली में सिविल सेवा दिवस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संबोधन की कुछ महत्वपूर्ण बातें आज की सरकार राष्ट्र प्रथम नागरिक प्रथम विज़न के साथ काम कर रही हैं। नौकरशाहों के निर्णय का आधार सिर्फ और सिर्फ देशहित में होना चाहिए। कोई सरकार अपने निजी स्वार्थ, फायदे के लिए जनता का पैसा तो नहीं लूट रही है करदाताओं का पैसा तो बरबाद तो नहीं हो रहा है यह भी लोक सेवा करने वाले का दायित्व है आगे कहा कि नौ साल में हमारी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपए भ्रष्टाचार होने से बचाएं।इक्रो सिस्टम से मनरेगा योजना, स्कालरशिप, फर्जी तीन करोड़ आधार कार्ड, तीन करोड़ गैस सिलेंडर के साथ फर्जी और फेंक चीजों को हटा दिया। विकसित भारत के सत्ताधारी के कामों पर नजर रखने की नसीहत दी।अब अगर ब्यूरोक्रेसी से चूक हुई दो देश लुट जायेगा।अब भ्रष्टाचार पर लगाम अंकुश लगी है तो आम जनता आम नागरिक तक अब एक रूपए पूरा-पूरा पंहुच रहा है।लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया।
आज हमारे कम्यूनिटी ग्रुप को बनाए हुए एक माह का सफर पूरा हुआ जो आप सब कम्यूनिटी ग्रुप के जांबाज साहसी देशभक्त आम मतदाता आम जनता की पोस्टें, विचार आदि से भारत के कोने कोने से जुड़े हुए नागरिकों से व्हाट्सएप्प, फेसबुक, टूयूटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज के साथ टेलीग्राम, कूऐप न्यूज चैनल, समाचार पत्र आदि के साथ हमारे कम्यूनिटी ग्रुप के सभी एडमिन जी और टीम ने हमारे संकल्प उद्देश्य और लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दिलाने हेतु संकल्प का लक्ष्य को साकार करने करने के लिए आप सभी का एक माह का अद्वितीय, अद्भुत और दुर्लभ पोस्ट मैसेज के लिए आप सभी का हृदय की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि इसी प्रकार,तरह से आप सबका सहयोग और साथ मिलता रहेगा।
आपका
विनीत कुमार जैन
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच व्हाट्सएप्प कम्यूनिटी ग्रुप

,

Leave a Reply