सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिसांवा की ओर से तेज गति में आ रही एक कार आज ग्राम अमजदपुर के पास अचानक पलट गई । जिसमें छः लोग सवार थे । वह गम्भीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में भर्ती कराया गया है । जहां सभी इलाजरत हैं । जानकारी के मुताबिक कार नंबर यूपी 32 एफ जे 2145 में मुकेश , बबलू , नन्हे , सरला , ऊषा , बादल सवार होकर नेरी महसुनिया में निमंत्रण करके घर वापस आ रहे थे । तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमजदपुर के पास उनकी कार अचानक पलट गई । जिससे कार में सवार सभी लोगों को गम्भीर चोटे आई है । सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में भर्ती कराया गया है । जहां वह इलाजरत है ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।