सीबीआईसी निरीक्षकों का मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, भोपाल में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नार्कोटिक्स अकादमी (NACIN) जोनल कैम्पस, भोपाल द्वारा CBIC निरीक्षकों का 20 फरवरी से तीन मार्च तक दो सप्ताह का फिजिकल पुलिस प्रशिक्षण आयोजित कराया गया। जिसमें 6 महिला प्रशिक्षणार्थी एवं 78 पुरुष प्रशिक्षणार्थी कुल-84 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। उक्त कोर्स का समापन के दौरान मुख्य अतिथि विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्री मुकेश जैन रहे। जिन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आज के युग में अपराधों की प्रकृति बदलती जा रही है। आने वाले समय में अपराधी ज्यादा से ज्यादा टेक्नालॉजी का उपयोग कर रहे है। क्रिप्टो करेन्सी एवं डार्कनेट द्वारा अपराध हो रहे है। आने वाले समय में लोग मेटावर्श वर्चुअल अपराध दुनिया का इस्तेमाल करेंगे, जिसमें अपराध भी होंगे, जो हमारे लिए चैलेंज होगा। इसके लिए हमें अपने आप को निरंतर अपडेट करना पड़ेगा। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मिलिंद आर० लांजेवार (एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल, NACIN) रहे। संस्था के उप निदेशक श्री मलय जैन द्वारा कोर्स की विस्तृत रूप रेखा बताई। कार्यक्रम के दौरान NACIN से पधारे श्री लोकेश लिल्हारे (एडिशनल डॉयरेक्टर) श्री मोहनलाल उबनारे (असिस्टेंट एडिशनल डॉयरेक्टर), श्री संजय गोयल (असिस्टेंट एडिशनल डॉयरेक्टर), श्री आशीष (निरीक्षक) एवं अकादमी से सहायक निदेशक (बा.प्रशि.) श्री डेनियल जोजफ, सहायक निदेशक (सेमीनार) श्रीमती श्रद्धा जोशी, निरीक्षक श्रीमती अनीता नागवंशी, निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह कुशवाह, प्र०आर० नारायण बहादुर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

उक्त कोर्स में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को फिजिकल/ पुलिस प्रशिक्षण में इनडोर प्रशिक्षण के अंतर्गत

1. NDPS Act 1985

2. IPC

3. Evidance Act 5. IT Act

4. सायबर

5. IT Act

6. कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन

7. CrPC की धारा-109, 41, 43, 175, 177, 179 का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।

 

इसके साथ ही आउटडोर प्रशिक्षण के अंतर्गत

1. हार्टफुलनेस

2. योगा

3. सी०पी०आर० (CPR)

4. बॉडी कम्पोजीशन टेस्ट

5. P.T.

6. वेपन

7. सिम्युलेटर फायरिंग एवं अभ्यास फायरिंग

8. इसके अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थियों को अनुशासन एवं परेड की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया।

उक्त प्रशिक्षण के अंतर्गत समस्त प्रशिक्षणार्थियों का आउटडोर एवं इंनडोर की विभिन्न विधाओं की परीक्षा ली गई जिसमें उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम का आभार कोर्स डायरेक्टर सहायक निदेशक (बा०प्रशि०) श्री डेनियल जोजफ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: