सेल फैक्ट्री परिसर में नजर आए दो तेंदुए

सेल फैक्ट्री परिसर में नजर आए दो तेंदुए
सेल फैक्ट्री मेतवाड़ा के आसपास दिखाई दिए दो तेंदुए परिसर फैक्ट्री के कर्मचारियों में भी व्याप्त 4 दिन से वन विभाग फैक्ट्री की संयुक्त टीम कर रही है निगरानी और सर्चिंग वन विभाग ने लगाए 5 कैमरे में तेंदुए के वरिष्ठ अधिकारी टीम के संपर्क में फैक्ट्री के तालाब में पानी पीते कैमरे में तेंदुए हुए कैद
आष्टा अनु विभाग के चारों ओर फैले घने जंगल में कई जानवरों का विचरण नजर आने की खबरें आती रहती है एक घना जंगल इन जानवरों के लिए बड़ा सुरक्षित स्थल माना जाता है लेकिन अगर यह जंगली जानवर अगर जंगलों की जगह रेवासी क्षेत्रों में दिखाया जाए तो उस क्षेत्र के लोगों में दहशत स्वाभाविक है ऐसी खबर जावर तहसील के मैच वाला से आ रही है उसे खबरों के अनुसार इंदौर भोपाल हाईवे पर स्थित सेल फैक्ट्री के पिछले हिस्से में जहां घना जंगल है उसके पीछे बिल पान का बड़ा घना जंगल आ गया है उधर से विचरण करते हुए दो तेंदुए सेल फैक्ट्री परिसर में घुस गए जिन्हें फैक्ट्री के किसी की सुरक्षा गार्ड ने देखे सेल फैक्ट्री में विचरण करते तेंदुए लगाए कैमरे में हुए केद उसके बाद फैक्ट्री प्रमुखों द्वारा वन विभाग को सूचना दी सूचना के बाद वन विभाग ने फैक्ट्री के क्षेत्र में तैनात कर दी है वन विभाग ने खोज हेतु 5 कैमरे भी लगाए उसका फैक्ट्री के गार्ड भी निगरानी में सहयोग कर रहे हैं विगत 4 दिनों से संयुक्त टीम दिन रात सतत हुए हैं दोनों को फैक्ट्री में बने एक तालाब में पानी पीते के फोटो वायरल हुई है फैक्ट्री परिसर में दोनों तेल में विचरण करते भी कैद हुए हैं जिस एरिया में यह देखे गए हैं एरिया में फैक्ट्री को लोगों को जाना आना नहीं के बराबर है सेल फैक्ट्री में बने इस द लाइफ में पानी पीते तेंदुए लेकिन केवल इस खबर से ही देशज बनी हुई है की फैक्ट्री एरिया में दो-तीन में घुस गए हैं इस मामले में सेल फैक्ट्री के प्रमुख पदाधिकारी प्रिवेंट तवर से जब हमने चर्चा की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि फ्री के उस परिसर क्षेत्र में जो पीछे जंगल से सटे में दो-तीन में देखे जाने के बाद वन विभाग को सूचना दी उसके बाद से ही 1 टीम फैक्ट्री परिसर में तैनात हैं विभाग के बड़े अधिकारी भी आ चुके हैं वहीं इस मामले में रेंजर आष्टा राजेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि यही सही है सेल फैक्ट्री परिसर में 23 में नजर आए हैं परिसर में दोनों तीनों एक साथ घूमते नजर आए जिसकी सूचना सीहोर भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी सूचना के बाद भी एस एम एस एसडीओ राजेश शर्मा भी आ जाएं एवं सेल्फी पोस्ट वाले की जानकारी ली उनके निर्देशन में 5 कैमरे भी लगाए हैं वन विभाग के पांच पांच सदस्यों की टीम दिन रात में सर्चिंग निगरानी के लिए फैक्ट्री के पिछले हिस्से जहां दीवार की वारंटी है उसे छुड़वाया है हमारा प्रयास है कि दोनों के पीछे जो है उसमें वापस लौट जाएं अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें ही एक विकल्प बचेगा

आष्टा से दिनेश सिलोरिया की रिपोर्ट

,

Leave a Reply