भोपाल,
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों में श्रम विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहित अन्य विभागांे से संबंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में बड़ी संख्या में नागरिकों ने जानकारी प्राप्त की तथा आवेदन प्रस्तुत किए। शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 583 आवेदन प्राप्त हुए और सभी 583 आवेदनों को स्वीकृत किया गया।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही विभिन्न शासकीय विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाने व शिकायतों के निराकरण हेतु निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के निर्देश पर अभियान के चैथे दिन शनिवार, 13 मई 2023 को जोन क्र. 4 के वार्ड क्र.15 के वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 5 के वार्ड क्र. 19 के वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 21 के वार्ड क्र. 25 के वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 8 के वार्ड क्र. 30 में 5 नंबर स्थित वाचनालय, जोन क्र. 7 के वार्ड क्र. 34 स्थित संजीवनी क्लीनिक, जोन क्र. 6 के वार्ड क्र. 48 के शाहपुरा वार्ड कार्यालय के समीप स्थित प्राइमरी स्कूल के पास शिविर आयोजित किये जायेंगे।
