पार्टी का एजेन्ड बनकर चुनाव प्रचार करने में लगा,सरकारी अधिकारी डाॅ राहुल गणावा पेटलावद ब्लाॅक मेडिकल ऑफिसर पेटलावद, मामला पेटलावद विधान सभा क्षेत्र का है, ग्रामीणों ने बडी सख्य में एकत्र होकर पत्रकारों को बताया की डाॅ राहुल गणावा को सरकार ने जनता की सेवा करने के लिए नियुक्त किया, या पार्टीयों का एजेन्ड बनकर चुनाव प्रचार करने के लिए पदस्त किया ,क्रोध में आए युवकों ने डाॅ रहुल गणावा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नारेबाजी करते हुए कहा, डाॅ राहुल गणावा सरकारी नोकरी से इस्तीफा दे,और पार्टी जोइनिंग कर ले,ग्रामीण से आए युवक रमेश भाभर, पंकेश डामोर, अमित भूरिया, अनिता मोरी।, सपना वसुनिया, शुभम पाल, ललीता अजनार, मुकेश बामनिया, धर्मेन्द्र कटारा, प्रेमलता सिंगर,आकाश राठोर, रमन मचार आदि युवक यूवतीयों ने बताया, डाॅ राहुल गणावा गाडी लेकर गांवडों में घुमकर अनपढ आदिवासी लोगों को बहला फुसला कर पैसा बाट रहा था और वोट की मांग कर रहा था,और हम वहा पर पहुचें तो हमको देखकर गाडी लेकर भाग गया,ऐसा पत्रकारों को बताया, ग्रामीणों ने राहुल गणावा को तत्काल सरकारी नोकरी से बर्खास्त करने की मांग की सरकार से, और कहा डाॅ राहुल गणावा को पार्टी जोइनिंग करवादो करके नारेबाजी की, डाॅ राहुल गणावा को हटाने की मांग की, 15 साल से एक ही जगह पर पदस्त डाॅ राहुल गणावा पुरी तरह से गलत फायदा उठा रहा, सरकारी अधिकारी कर रहे खुले आम चुनाव प्रचार मिशन 2023 का,चुनाव आयोग ध्यान नही दे रहा,लोकतन्त्र खतरे ।
