करोंद में रविन्द्र भवन की तर्ज पर बनेगा कन्वेंशन सेंटर एवं युवाओं के लिये बनेगा खेल परिसर

  • चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने दी करोंद क्षेत्र के लिये बड़ी सौगात
    मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व में वार्ड 40 और 79 पहुंची विकास यात्रा
  • गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्र.73 में विधायक श्रीमती गौर ने किया
    21 करोड़ से अधिक की लागत राशि के कार्यों हेतु भूमिपूजन/लोकार्पण


भोपाल। राज्य शासन की विकास एवं जनसुविधा योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहंुचाने व नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु पूरे प्रदेश के साथ राजधानी भोपाल में भी विकास यात्राएं आयोजित की जा रही हैं। विकास यात्राओं के क्रम में गुरूवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने घोषणा की कि राजधानी भोपाल में रविन्द्र भवन की तर्ज पर करोंद क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर बनाया जायेगा साथ ही क्षेत्र के युवाओं के लिए भव्य खेल परिसर का निर्माण भी किया जायेगा जो करोंद क्षेत्र को उपनगर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। श्री सारंग के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 40 एवं 79 के विभिन्न क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली गई।

गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 73 में विकास यात्रा के दौरान विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने लगभग 21 करोड़ रूपये की लागत से शिव नगर नाला सहित अन्य विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया साथ ही विभिन्न जनसुविधाओं का लोकार्पण भी किया और लगभग 30 हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति पत्र/कार्ड आदि वितरित किये। उक्त अवसरों पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व जिला प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

नरेला विधानसभा क्षेत्र
विकास यात्रा के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने वार्ड क्रमांक 40 और 79 में आयोजित हितलाभ वितरण कार्यक्रम में अटल पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, कर्मकार कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली, संबल योजना 2.0 सहित विभिन्न योजनाओं के 1 हजार से अधिक लाभार्थियों में हितलाभ वितरण किया।
मंत्री श्री सारंग ने वार्ड 40 अंतर्गत खटीक कॉलोनी में संजीवनी केंद्र निर्माण, इंदिरा नगर कॉलोनी में स्ट्रीट लाईट, संपूर्ण नालियों के निर्माण, जैन मंदिर क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट की घोषणा और संपूर्ण नालियों के निर्माण हेतु, दुर्गा मंदिर से बाग उमराव दुल्हा अंडर ब्रिज वाली गली में सीसी रोड, संपूर्ण अहमद अली कॉलोनी में सीसी रोड के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाग उमराव दुल्हा से बरखेड़ी फाटक तक डामरीकरण कार्य की घोषणा की। वहीं वार्ड 79 में मंत्री श्री सारंग ने विश्वकर्मा कॉलोनी में नाली निर्माण और राधाकृष्ण नगर में सड़क निर्माण का भी भूमिपूजन किया।

विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री सारंग वार्ड 40 के बाग उमराव दूल्हा स्थित गैस राहत डिस्पेंसरी व शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। डिस्पेंसरी में उन्होंने पेशेंट रजिस्टर के साथ ही दवा वितरण केंद्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मंत्री श्री सारंग ने शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण करते हुए स्कूल में पेयजल हेतु अतिरिक्त पानी की टंकी की व्यवस्था कराने की घोषणा की।

गोविन्दपुरा विधानसभा

विकास यात्रा के दौरान विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने गोविन्दपुरा विधानसभा के वार्ड क्र. 73 में लगभग 21 करोड़ रूपये की लागत से शिवनगर नाला सहित अन्य विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया साथ ही जनसुविधाओं को भी लोकार्पित किया। श्रीमती गौर ने मुख्यमंत्री जन अभियान योजना के तहत शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 30 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र/कार्ड आदि वितरित किए।

Leave a Reply

%d bloggers like this: