ऽ खतरनाक हथियारों से लैस आरोपियों की पेट्रोप पंप मालिक को मिर्ची डालकर लूटने की थी योजना।
ऽ कई दिनो से बना रहे थे लूटने की योजना, आरोपी नसीम है कई जिलों से फरार।
ऽ लगभग 19,000/- से ऊपर का है इनाम संगीन वारदातों को दे चुका है अंजाम।
ऽ प्रकरण के शेष आरोपी भी है शातिर बदमाष ।
ऽ टीला जमालपुरा भोपाल से धारा 307 में 4000/- का इनाम, थाना दोराहा सीहोर से लूट में 5000/- का इनाम, नरसिंहगढ जिला राजगढ में लूट में 5000/- रूपये का इनाम, थाना मंडी शाजापुर से लूट में 5000 का इनाम ।
ऽ आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु राज्य के अलग-अलग थानो से चोरी व लूट की वारदातों में इनाम घोषित।