
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर, इछावर । आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को नगर में नेहरू युवा केंद्र संगठन सीहोर के जिलायुवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर के मार्गदर्शन में इछावर ब्लॉक के स्वयंसेवी गजेंद्र नागर के नेतृत्व में विश्व सायकल दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन हुआ ।



जिसको आजाद चौक से एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस आजाद चौक पर समापन किया साथ ही बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर इछावर एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव रहे । जिन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा प्रतियोगिता कोइसी छोटी हो या बड़ी हो बच्चों को हमेशा उसमे भाग लेना चाहिए शारिरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना बेहद जरूरी है । इस अवसर पर अशुतोष जोशी,राजेश मालवीय, प्रमोद उइके (शेरा), सुरेश मालवीय सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।