भोपाल,
नगर निगम द्वारा शहर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के साथ ही अग्नि दुर्घटनाओं व आपदा के समय किये जाने वाले उपायों आदि के संबंध में भी जागरूकता उत्पन्न कराने एवं प्राथमिक बचाव कार्यों की जानकारी मॉकड्रिल आदि के माध्यम से निरंतर दी जाती है। इसी तारतम्य में निगम के फायर ब्रिगेड के अमले द्वारा सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर वीआईटी के सिक्योरिटी गार्ड्स, निर्माण कार्यों में संलग्न श्रमिकों तथा हाउसकीपिंग स्टाफ को अग्नि शमन के उपायों व उपकरणों के संचालन के संबंध में मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी गई। निगम के सहायक फायर आफिसर डा. साजिद खान ने अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम व अग्निशमन हेतु किये जाने वाले उपायों व उपकरण संचालन की जानकारी देते हुए गैस सिलेंडर का उपयोग सदैव सीधा रखकर ही करने और डीजल-पेट्रोल को प्लास्टिक बॉटल में ना रखने जैसी सावधानियां बरतने को कहा। इस अवसर पर वीआईटी के रजिस्ट्रार डॉ.प्रद्युम्न यादव, प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ. शीतल शर्मा व श्री उज्जवल हलधर सहित अन्य पदाधिकारी, विद्यार्थी आदि मौजूद थे।
नगर निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी के निर्देश पर निगम के फायर अमले द्वारा शहर एवं आसपास के शैक्षणिक, व्यवसायिक, उद्योगिक संस्थानों एवं कार्यालयों आदि में अग्नि दुर्घटना व अन्य आपदाओं के समय प्राथमिक तौर पर बचाव हेतु किये जाने वाले कार्यों सहित दुर्घटनाओं को रोकने हेतु किये जाने वाले उपायों व सावधानियों को आमजन तक पहुंचाने हेतु मॉकड्रिल/डेमो के जैसे कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में निगम के फायर ब्रिगेड के अमले ने सोमवार को स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर वीआईटी भोपाल में मजदूर दिवस पर संस्थान के लगभग 250 कंस्ट्रक्शन लेबर, सिक्योरिटी गार्ड्स और हाउसकीपिंग स्टाफ को आग व अन्य आपदाओं से बचाव के तरीकों की ट्रेनिंग दी गई। कार्यक्रम के दौरान निगम के सब फायर आफिसर डा. साजिद खान ने आग, कैमिकल, वेल्डिंग सिलेंडर और सांप काटने जैसी दुर्घटनाओं के समय बचाव एवं दुर्घटनाओं को रोकने आदि के उपायों की जानकारी दी और मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित भी किया गया।
गत 23 सालों से अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दे रहे निगम के सब फायर ऑफिसर डॉ. साजिद खान ने घरों में खाना बनाते समय या निर्माण स्थल और होस्टल आदि में एलपीजी सिलेंडर को आड़ा या उल्टा रखकर उपयोग न करने तथा सदैव सिलेंडर को सीधा रखकर ही उपयोग करने की समझाइश दी। श्री खान ने निर्माण स्थलों पर बड़े पैमाने पर उपयोग में आने वाले डीजल, पेट्रोल और थिनर आदि ज्वलनशील पदार्थों को प्लास्टिक या किसी भी सामान्य बॉटल में रखने के बजाय सुरक्षित कंटेनर में रखने को भी कहा साथ ही बताया कि प्लास्टिक या सामान्य बॉटल में रखें पदार्थ को दवा या पानी समझ कर अनजानें में कोई पी भी सकता है जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना रहती है और ऐसे में आग लगने का खतरा भी बना रहता है। श्री खान ने बिजली से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण एमसीबी ट्रिप हो जाए तो बिना चेक करे उसे ऊपर ना करें। किसी भी तरह की आग लगने पर बिजली के स्वीच ऑन या ऑफ ना करें। इस मौके पर आपदा के दौरान बचाव के तरीके और फर्स्ट एड की भी ट्रेनिंग दी गई और आग या दुर्घटना होते हुए देखें तो सेल्फी लेने या वीडियो बनाने की बजाय पीड़ित की मदद करने, घर में एसिड जैसा कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखने तथा दुर्घटना की सूचना हेतु इमरजेंसी नंबर 100 (पुलिस), 101 (फायर ब्रिगेड), और 108 (एंबुलेंस) भी सबको नोट कराया गया और उपरोक्त जानकारी व आपातकालीन टेलीफोन नंबर्स अन्य लोगों के साथ शेयर करने का भी आव्हान किया। इस मौके पर श्री खान ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक भेंटकर सम्मानित भी किया।