दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित ।

सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजराबाद निवासिनी लाजिमा पुत्री रामहेत पत्नी शोभित ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उसकी सादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बीते साल 4 वर्ष पहले ग्राम भगौतीपुर थाना खैराबाद निवासी शोभित पुत्र गुड्डू के साथ हुई थी । पीड़िता के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज में सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल , बेड बक्सा ,अलमारी , कपड़ा , सोने की चैन आदि लग भग 4 लाख रुपए का दान दहेज दिया था । सादी के दौरान पीड़िता के एक 3 वर्ष का पुत्र भी है । परंतु ससुराली जन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे । वह अतिरिक्त दहेज में बुलट मोटरसाइकिल की बराबर मांग कर रहे थे । पीड़िता के पिता द्वारा असमर्थता जताने पर आए दिन उसको मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे । पीड़िता के पिता द्वारा उसके यहां जाकर कई बार समझाया भी गया । दिनांक 25 अप्रैल को शाम 8 बजे पति शोभित , ससुर गुड्डू , सास किरन , नंद ज्योती , ननदोई बृजेश पीड़िता से मायके जाकर बुलट मोटर साइकिल लेकर आने का दबाव बनाने लगे । पीड़िता व्दारा इंकार करने पर सभी लोगों ने एक राय होकर उसको लात घूसों से जमकर मारा पीटा तथा पति शोभित जान से मारने की नियत से उसके सिर पर बांके से वार कर दिया । परन्तु बांका किसी तरह उल्टा लगा । जिससे पीडिता के सिर में गहरी चोट आई है । वह जान बचाने हेतु पड़ोसी भल्लू के घर घुस गई । जिससे उसकी जान बच सकी । गांव के प्रकाश पुत्र हेमराज ने पीड़िता के माइके वालों को फोन करके सूचना दी । पीड़िता का आरोप है के ससुराली जन दहेज के लालच में उसको किसी भी समय जान माल की हानि पहुंचा सकते है । इस लिए पीड़िता अपने माइके संजराबाद चली आई है । यहां आकर उसने मांमले की तहरीर प्रभारी निरीक्षक मिश्रिख को दी थी । घटना थाना खैराबाद की होने के कारण प्रभारी निरीक्षक ने शिकायती पत्र थाना खैराबाद को जांच के लिए भेज दिया हैं ।

यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।

,

Leave a Reply