डकैती की योजना बनाते हुए शातिर गैंग के 06 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना खजराना की संयुक्त कार्यवाही में गिरफतार।

इंदौर – श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में लूट, डकैती, आदि संपत्ति संबंधी अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे लूट, डकैती, आदि के लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था ।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में नाहरशाह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की नियत से कुछ व्यक्ति घूम रहे हैं । जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना खजराना की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपियों (1).शाहरुख खान निवासी खजराना इंदौर (2).हासिम अली निवासी खजराना इंदौर (3).शहवाज मलिक निवासी मेरठ (उ.प्र) (4). आदिल खान निवासी ऐशबाग भोपाल (5).अदनान खान निवासी ऐशबाग, भोपाल (6). नरेंद्र चौहान खजराना, इंदौर को पकडा। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा नाहरशाह पेट्रोल पंप पर डकैती डालने को योजना बनाना कबूला।

आरोपियों के कब्जे से एक फायर आर्म्स मय कारतूस, एक चाकू, एक छुरा, एक पेचकस, एक लोहे की चौकोर टामी, एक रॉड जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 399,402,25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों से पूछताछ करते उन्होनें 04 नकबजनी की वारदात थाना खजराना क्षेत्र में करना स्वीकार किया है जो निम्न है:–

(1). आरोपियों के द्वारा पहली वारदात खजराना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी में दिनांक 24/10/2022 को फरियादी के घर का ताला ताड़ते हुए घर में घुसकर 03 जोड़ चांदी की पायजब, 3 चांदी के कड़े , चांदी का करदाना, एलसीडी स्क्रीन एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसपर फरियादी के द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

(2). आरोपियों के द्वारा दूसरी वारदात खजराना क्षेत्र के 228बी असरफ नगर में दिनांक 30/12/2022 को फरियादी के घर का ताला ताड़ते हुए घर में घुसकर 01 सोने की चेन,02 सोने की अंगूठी, सोने का मोती, 01 सोने का पैंडल, 01 जोड़ सोने की बाली, 02 सोने के मंगलसूत्र, चांदी की 02 चेन, 01 जोड चांदी की बिछिया, 01 सोनाटा कंपनी की घड़ी एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसपर फरियादी के द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

(3). आरोपियों के द्वारा खजराना क्षेत्र के 16, विनय नगर में दिनांक 01/01/2023 को फरियादी के घर का ताला ताड़ते हुए घर में घुसकर 01 सोने का 04 मंगलसूत्र,01 सोने की अंगूठी, 01 सोने की नाक की नाथिनी, सोने की कान की बाली, 02 जोड सोने की झुमकी, 01 सोने की चैन, एवं नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसपर फरियादी के द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

(4). आरोपियों के द्वारा खजराना क्षेत्र के डायनेमिक पब्लिक स्कूल के सामने 138, ममता कॉलोनी दिनांक 03/01/2023 को फरियादी के घर का ताला ताड़ते हुए घर में घुसकर 01 जोड सोने का हार, सोने के कान के टॉप्स, 02 जोड चांदी की पायल, 02 सोने के नाक के लौंग चोरी की वारदात का अंजाम दिया था, जिसपर फरियादी के द्वारा थाना खजराना पर अपराध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कराया गया था।

आदतन आरोपी शाहरुख के विरुद्ध थाना महाकाल, थाना चिमनगंज, थाना खाराकुआ में पहले से पंजीबद्ध है- नकबजनी, चोरी, लड़ाई–झगड़े आदि के अपराध।

आरोपीयो के कब्जे से उक्त नकबजनी के प्रकरणों के सोना–चांदी के आभूषण एवं अन्य सामग्री मिली जिसकी बरामदगी संबंधी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना खजराना पुलिस के द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: