दिनाँक 20 नवम्बर 2023 को राज्य स्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-112/100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य

शहडोल के थाना ब्यौहारी के अंतर्गत पपरेड़ी गाँव के पास रात्रि में ट्रक और मोटर साइकिल की आपसी टक्कर हो जाने से घायल हुए तीन व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया

जिला शहडोल के थाना ब्यौहारी के अंतर्गत पपरेड़ी गाँव के पास ट्रक और बाइक का एक्सीडेंट होने से तीन व्यक्ति घायल हो गये थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-11-2023 को रात्रि 09:40 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक अहमद रजक एवं पायलेट भानू प्रताप सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि ट्रक और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया था एवं ट्रक के पलट जाने से 02 व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायलो को शासकीय अस्पताल ब्यौहारी पहुँचाया गया । जहां से गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।

(2) खरगोन के थाना करही के अंतर्गत बरलाय गाँव के पास कार और बाइक की आपसी टक्कर में घायल हुए व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला खरगोन के थाना करही के अंतर्गत बरलाय गाँव के पास एक कार और बाइक के बीच एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-11-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल खरगोन जिले के करही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ प्रधानआरक्षक नरेन्द्र मालवीय और पायलेट गोविन्द गौड़ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कार और बाइक के बीच एक्सीडेंट हो जाने से बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया था । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल को शासकीय अस्पताल करही पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।

(3) दतिया के थाना जिगना के अंतर्गत पथारी गाँव के पास रात्रि में बोलेरो पलट जाने से घायल हुए 07 व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला दतिया के थाना जिगना के अंतर्गत पथारी गाँव के पास एक बोलेरो वाहन पलटने से 07 व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 19-10-2023 को रात्रि 10:51 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक लक्ष्मीनारायण एवं पायलेट दीपक साहू ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोड़ पर बोलरो वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 07 व्यक्ति घायल हो गये थे । 03 घायलो को चिकित्सा वाहन द्वारा एवं 04 घायलो को डायल-112/100 सेवा द्वारा जिला पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।

(4) बैतूल के थाना मुलताई के अंतर्गत गोधनी गाँव में मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से गिरकर घायल हुए दो व्यक्तियों को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया
जिला बैतूल के थाना मुलताई के अंतर्गत गोधनी गाँव में एक मोटर साइकिल का एक्सीडेंट होने से दो व्यक्ति घायल हो गए थे । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-11-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विवेक पँवार एवं पायलेट पंकज दोहरे ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साइकिल के अनियंत्रित हो जाने से एक व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-112/100 सेवा द्वारा घायल को शासकीय अस्पताल पट्टन पहुँचाया गया ।

(5)  मुरैना के थाना बानमोर के अंतर्गत मोटर साईकिल से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल
जिला मुरैना के थाना बानमोर के अंतर्गत मनुकता मे मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया था । पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-11-2023 को प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल मुरैना जिले के बानमोर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि हाइवे रोड पर मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से घायल हुए व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने शासकीय अस्पताल बानमोर पहुँचाया ।

Leave a Reply