शव रखने हुई शव फ्रीजर की व्यवस्था

समाजसेवी रामेश्वर कटरे ने की पहल परसवाङा- परसवाड़ा क्षेत्र में समाजसेवा के नाम से अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा समाजसेवी रामेश्वर कटरे के विशेष प्रयासो से परसवाङा मे अब शव को सुरक्षित रखने के लिये शव फ्रीजर की व्यवस्था की जायेगी । परसवाड़ा तहसील मुख्यालय होने के बावजूद यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा मे अब तक शव को सुरक्षित रखने के लिये कोई व्यवस्था नही है । सरकारें आई और गई फिर भी परसवाङा की कुछ मुलभुत समस्या की ओर किसी ने भी ध्यान नही दिया । क्षेत्र मे इस तरह की समस्या की समस्या बरसों से लगातार बनी हुई है । वर्तमान समय मे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा मे शव रखने के लिये शव फ्रीजर उपलब्ध नही है । जिसके चलते 12 घंटे के पश्चात शव की गलन प्रकिया प्रारंभ हो जाती है । शव फ्रीजर के अभाव मे यहां के ग्रामीण जनो को किसी की मृत्यु होने पर शव शव को सुरक्षित रखने के लिये शव फ्रीजर के लिये 30 किमी की दूरी पर तय कर बैहर या बालाघाट पर निर्भर रहना पङता है । जो परसवाङा के नागरिकों के पहुंच से दूर है। शव फ्रीजर के अभाव मे यहां बहुत-बहुत परेशानी होती है, शहरो से व्यवस्था करने के लिये कई दफा उन्हे भारी भरकम रकम भी देनी होती है । यहां के ग्रामीणो का कहना है कि अब तक इस ओर ना ही सरकार और ना ही प्रशासनिक अमले ने सक्रियता दिखाई है । परन्तु परसवाङा के युवा समाजसेवी रामेश्वर कटरे के योगदान से यह समस्या का समाधान भी हो गया है । समाजसेवी रामेश्वर कटरे द्वारा पहल करते हुये एक समिति रोगी उत्थान समिति का गठन किया जायेगा । जो रोगियों को इलाज के साथ ही अलग-अलग सुविधाएं देने का प्रयास करेगें । बताया जा रहा है कि इसी के तहत नेक कार्य करते हुये अपने जन्मदिन के अवसर पर शव फ्रीजर के लिये व्यापारी संघ को 51000 रूपये की राशि प्रदाय की गई है । इस तरह के नेक कार्य के लिये व्यापारी संघ के सदस्य उपाध्यक्ष श्रीश अवधिया, जनपद सदस्य रामेश्वर धानेश्वर नारायण जायसवाल, टीकम राहंगडाले, लारेश ब्रम्हे, योगेश अमूले, दिनेश पटेल, मनोज ब्रह्मे, श्री परिहार, डॉ शिखर बघेल, अनिल गुप्ता, दर्शन जैन, प्रमोद नागरे, पंकज जैन, अशोक चावले, आदि व्यापारीयो ने बहुत-बहुत धन्यवाद किया है ।

Leave a Reply