आष्टा पुलिस द्वारा एक वर्ष से अधिक पुराने प्रकरण के आरोपी को किया गिरफतार

DG NEWD SEHORE

महिला को विगत एक वर्ष से अधिक समय से भरण पोषण राशि नही दे रहा था

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

पीडित महिला को देना होंगे 68000/-रू अन्यथा जाएगा जेल

सीहोर ।थाना आष्टा पुलिस ने एक वर्ष से अधिक समय से भरण पोषण की राशि को पीडिता को नही देने वाले आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- इस प्रकार है कि पीडिता निवासी नजरगंज आष्टा द्वारा अपनी गुजर बसर हेतु आरोपी निर्मल कुमार पिता चुन्नीलाल मालवीय निवासी राधा कृष्ण मंदिर अनुसूचति मोहल्ला आष्टा के विरूद्ध भरण पोषण की राशि दिये जाने हेतु माननीय न्यायालय मे परिवाद लगाया था । जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को भरण पोषण की राशि देने हेतु आदेशित किया गया था परंतु आरोपी राशि की अदायगी नही कर रहा था व न्यायालय के आदेश की अव्हेलना कर रहा था इस पर माननीय न्यायालय आष्टा द्वारा दिनांक 29.4.23 को आरोपी निर्मल कुमार पर कुल 68000/-रू की राशि की वसूली तथा वसूली राशि न देने पर गिरफतार कर न्यायालय मे पेश करने हेतु वारण्ट जारी किया था । उक्त वारण्ट को गंभीरता से लेते हुए क्योंकि पीडिता करीब एक वर्ष से परेशान हो रही थी इस पर थाना आष्टा पुलिस द्वारा वारण्टी की तलाश पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रीय का वारण्टी को दिनांक 26.5.23 को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है । वारण्टी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है । उक्त वारण्टी को पकडने मे निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठोैर थाना प्रभारी आष्टा, प्रआर सुरेश परमार एवं आरक्षक सचिन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही । जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply