कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

DG NEWS ICHHAWAR

संवाददाता राजेश मालवीय राजा

इछावर । रविवार को नगर के नादान रोड स्थित पटेल हीरो शोरूम पर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई । स्व. इंदिरा गांधी के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उनके प्रति कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रुप से याद रखा जाता है । उनकी महानता इतनी थी कि विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा के अवतार की संज्ञा दी थी । एक तेज तर्रार, त्वरित निर्णायक क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया। इंदिरा गांधी के तीन कार्य के लिए देश सदैव याद करता है। पहला बैंकों का राष्ट्रीयकरण, दूसरा पाकिस्तान काे पराजित कर बंगलादेश का उदय करने एवं तीसरा राजा-राजबाड़ी प्रथा को समाप्त करना ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवान पटेल व सादिक़ मोहम्मद ने की । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बलवान पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सादिक़ मोहम्मद, युकां प्रदेश सचिव जुनैद खान (सोनू), युकां अध्यक्ष हनी अग्रवाल, एनएसयूआई अध्यक्ष ज़ुबैर नायता, अल्पसंख्यक ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शारूक खान, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष महेश राठौर,
वरिष्ठ नेता सुनील चांडक, नरेंद्र मकरैया, पार्षद राधेश्याम सेमलिया, वसीम मंसूरी, जगदीश परमार, धारासिंह ठाकुर, सजन बकोरिया, चेनसिंह नेता सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply