



कटनी के थाना कुठला क्षेत्र में यात्री बस दुर्घटना मे 25 व्यक्ति घायल हुए , डायल-112/100 सेवा ने घायलों को जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती करवाया
कटनी के थाना कुठला क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया परहुआ गाँव में बस पलट जाने से 25 व्यक्ति घायल हो गए है, घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना कॉलर ने दिनाँक 17-02-2022 को डायल-112/100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में दी । कटनी जिले के थाना कुठला क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि रीठी से जबलपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी । दुर्घटनाग्रस्त मे घायल 25 व्यक्तियों को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन ,चिकित्सा वाहन से ले जाकर जिला चिकित्सालय कटनी मे भर्ती करवाया जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।