



कटनी के थाना बाकल क्षेत्र में कुंडलपुर से जबलपुर लौट रहे परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलटी , डायल-112/100 सेवा ने 05 घायल व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मे भर्ती कराया
कटनी के थाना बाकल क्षेत्र अंतर्गत राजासलैया मोड पर कार पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के 05 व्यक्ति घायल हो गए है, घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए जल्द पुलिस सहायता की आवश्यकता है। कॉलर ने दिनाँक 17-02-2022 को डायल-112/100 को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना दी । कटनी जिले के थाना बाकल क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि कुंडलपुर से जबलपुर लौट रहे परिवार की कार राजासलैया मोड पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमे एक ही परिवार के 05 व्यक्ति घायल हो गए थे । डायल-112/100 स्टाफ ने सभी घायलों को एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मे भर्ती करवाया जहाँ घायलों को समय पर उपचार मिला ।