भोपाल ब्रेकिंग-
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को दिया टास्क..

दिग्गी ने ट्वीट करके सड़को पर बैठी गौ वंश को लेकर सीएम को दिया टास्क..
दिग्गी ने एक फोटो शेयर कर बताया भोपाल हाइवे जहां आवारा गौ माता बैठी रहती है और लगभग रोजाना एक्सीडेंट में मर जाती है..
सड़क पे बैठी गौ वंश को सड़क से हटा कर गौ शालाओ भेजने का दिया टास्क..
यदि कमलनाथ जी आप ने तत्काल ऐसा कर दिखाया तो आप सच्चे गौ भक्तो में गिने जायगे-दिग्विजय सिंह
ओर कथित भाजपा नेताओं को नसीहत होगी..
यदि कमल नाथ जी आपने तत्काल ऐंसा कर के दिखा दिया तो आप सच्चे गौ भक्तों में गिने जायेंगे, और तथा कथित भाजपाई नेताओं को नसीयत मिलेगी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 11, 2019