सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे इस कामनाओं के साथ दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं –अनिल मालवीय

दीपावली रोशनी का पर्व है,हमारे जीवन में यह एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है।

भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा यह पर्व संकल्प और निष्ठा का भी संदेश देता है ।


दीपावली रौनक और उत्सव के साथ स्वस्थता का भी प्रतीक है।हम सब इस पर्व को परम्परा के अनुसार मिल – जुलकर मनायें।हमारे घर मे रोशनी हो,सभी के घर मे रोशनी हो ऐसा हम सब प्रयास करें।
देश के सभी नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं

, ,

Leave a Reply