सीतापुर / जनपद सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए थे । सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट कर्मियों से काम करवाने को लेकर कड़ा रुख अपनाया था । जिलाधिकारी ने अफसरों को हिदायत देते हुए निजी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाकर स्वयं कार्य करने का आदेश जारी किया था । डीएम ने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश देते हुए सभी से एक शपथ पत्र भी देने की बात कही थी । इस शपथ पत्र के बाद अगर किसी भी कार्यालय में प्राइवेट कर्मी काम करता पाया जाता है । तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । डीएम अनुज सिंह ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने व सरकारी कार्यों की गोपनीयता को बनाए रखने के उद्देश्य से अफसरों पर नकेल कसी थी । और सभी विभागध्यक्षों से शपथ पत्र भी मांगा था । जो एक दिन के भीतर ही डीएम कार्यालय में जमा करना था । जिसमें यह प्रमाण देना था । कि उनके कार्यालय में अब कोई प्राइवेट कर्मी काम नहीं कर रहा है। डीएम का कहना है कि इस शपथ पत्र के बाद भी अगर किसी सरकारी कर्यालय में कोई प्राइवेट कर्मी काम करते पाया जाता है । तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी । और साथ ही केस भी दर्ज किया जाएगा । परन्तु तहसील मिश्रिख में सभी लेखपालों से लेकर तहसीलदार कार्यालय , एसडीएम कार्यालय , सहित तहसील के सभी विभागो में प्राइवेट कर्मी लगातार काम कर रहे है । परन्तु उन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है । जिला प्रशासन को मांमले को जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यक्ता है ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।