– टीना नावरे, विशेष संवाददाता, इंदौर…..
संजय शुक्ला माता जी उठावना हादसा अपडेट
डोम की चपेट आए एक घायल की मौत
इंदौर – मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी में रहने वाले विनोद दुबे की मौत…..मृतक का जिंसी हाट मैदान के पास है घर…
इंदौर। मरीमाता चौराहे पर विधायक संजय शुक्ल की माताजी के निधन पर रखी गई शोक बैठक के दौरान जब लगातार बारिश होने लगी तो डोम की छत में पानी भरने लगा।पानी के दबाव से डोम धीरे-धीरे नीचे आने लगा। हादसे की सुगबुगाहट से ही लोग पंडाल छोड़ने लगे जिससे कम लोग घायल हुए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि डोम एकसाथ गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल 2 लोगो को सर में चोट आने की वजह से विशेषज्ञ डॉक्टर से परीक्षण कराया जाएगा। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना कर दिया गया।
मदद के लिए सक्रिय आमजन
हादसे को देखते हुए राह से गुजर रहे लोगो ने भी सक्रियता दिखाई और मदद में जुट गए। सांसद शंकर लालवानी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता केके मिश्रा,मीडिया एडवाइज़र सुनील अग्रवाल सहित अन्य नेताओं ने तत्काल शुक्ला के कार्यकर्ताओं के साथ राहत कार्य शुरू किया।
प्रशासन, निगम और स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच
हादसे की सूचना के बाद कलेक्टर लोकेश जाटव ने प्रशासनिक अमले को मौके पर रवाना किया। एडीएम अजयदेव शर्मा, बीबीएस तोमर ने तत्काल अन्य विभागों को अलर्ट किया। निगमायुक्त आशीष सिंह ने अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह को रिमूवल टीम के साथ मौके पर भेजा। मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ विभाग के अमले को तत्काल घायलों के उपचार ओर व्यवस्था के निर्देश दिए। डोम अधिक भारी होने से परेशानी बढ़ गई।
दशहरे मैदान जैसा हादसा हो जाता
इंदौर नगर निगम के दशहरा मैदान में हुए हादसे ने कई लोग घायल हो गए थे। यह स्पीकर, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में पांडाल गिर गया था जो एक बड़ा हादसा था। हालांकि आज तत्काल लाइट बन्द होने से कोई जनहानि नही हुई ।