समय व्यर्थ न गवायें, गति बढ़ाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करें निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने 12 नंबर स्टाप एवं राहुल नगर फेस-2 परियोजना स्थलों का निरीक्षण कर दिये निर्देश

भोपाल,
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस. चैधरी ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 12 नंबर स्टाप स्थित परियोजना में प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया और प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में निगम अधिकारियों एवं निर्माणकर्ता कंपनी के कंसलटेंट से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने तकनीकि बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया एवं कार्यों में गुणवत्ता बनाये रखते हुए कार्य की गति बढ़ाकर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने राहुल नगर फेस-2 परियोजना स्थल में प्रचलित कार्य का अवलोकन किया और कार्य की गति बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप केरकेट्टा, मुख्य अभियंता श्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने मंगलवार को 12 नंबर स्टाप स्थित परियोजना में प्रचलित कार्यों के निरीक्षण के दौरान प्रचलित एवं प्रस्तावित कार्यों के संबंध में निगम अधिकारियों एवं कंपनी के कंसलटेंट से तकनीकि बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्माणाधीन एमआईजी आवासों में प्रचलित कार्यों का अवलोकन किया और कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने निर्माणाधीन आवासों के शेष रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, निर्मित आवासों में आंतरिक एवं बाहरी फिनिशिंग कार्य सहित अन्य शेष रहे कार्य, नाला निर्माण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने प्रचलित कार्यों की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यों की गति बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने प्रधानमंत्री आवासीय योजना राहुल नगर फेस-2 में प्रचलित कार्यों का अवलोकन किया एवं कार्य की धीमी गति देखकर नाराजगी व्यक्त की। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने रिटर्निंग वाल एवं फाउंडेशन के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों का एक-एक सप्ताह का समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने एवं उसी के अनुरूप तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply