रोगों के इलाज के विभिन्न तरीके बताएंगे डॉक्टर मधुमेह ,केन्सर के मरीजो को मिलेगा लाभ

उज्जैन – 7 वे अखिल भारतीय सम्मान समारोह विक्रम किर्ती मंदिर उज्जैन में रविवार सोमवार को  एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद, योग,नेचरोपैथी,ईलेक्टरोहोम्योपेथी आदि विभिन्न चिकित्सा सेवाओ के 150 से अधिक चिकित्सक केन्सर, मधुमेह के सफल इलाज के विभिन्न तरीकों पर चर्चा करेगे ।मधुमेह एक ऐसा रोग है जिसमे आजीवन दवाई लेना होती है किंतु अनेक रोगी अपने खान पान और रहन सहन में बदलाव कर बगेर दवाइयों के भी रह सकते है ।इस सम्बंध में पटना से डॉ ए के शर्मा ने ऐसे  हर्बल अल्कलाइन जल का अविष्कार किया है जिससे अनेक रोगों से राहत मिलेगी इसका पहला प्रदर्शन उज्जैन में होने जा रहा है । डॉ एस के पाठक एलोपैथ , डॉ ए के शर्मा आयुर्वेद ,डॉ आर के सिंह बीहड नेचरोपैथी अनेक रोगियों की शुगर  लेबल इतना सामान्य कर चुके है कि उन्हें इन्सुलिन जैसे प्रतिदिन लगने वाले इंजेक्शन से मुक्ति मिल गई है ।डॉ ए के शर्मा आयुर्वेद ने हरिद्वार और डॉ आर के सिंह नेचरोपैथी  कर्नाटक  ने  नेचरोपैथी पर रिसर्च सेंटर  खोले  है।हमारे शरीर को किस तरह से स्वस्थ बना सकते है इस पर अनेक चिकित्सक इस आयोजन में उत्तम जीवन शैली पर चर्चा करेंगे । सम्मान समारोह की स्मारिका का विमोचन किया जावेगा जिसमे विभिन्न चिकित्सको के परिचय दिए गए है यह स्मारिका निःशुल्क उपलब्ध रहेगी ।इस आयोजन में विभिन्न चिकित्सा सेवाओ के 100 से अधिक चिकित्सको का अवंतिका धन्वतरि, एक्सलेंस सर्विस अवार्ड ,उत्तम जीवन शैलि अवार्ड से  सम्मान होगा ।
 *सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड कलाकार हेमंत बिर्जे की प्रस्तुति*  
सम्मान समारोह  सांस्कृतिक संध्या में शाम 6.30  से 9 बजे तक शानदार प्रस्तुति फ़िल्म डायरेक्टर राजा कटारिया द्वारा रखी गई है जिसमे अनेक् गायक अपनी प्रस्तुति देगे ।अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हेमंत बिर्जे के डायलॉग और गीत प्रमुख आकर्षण होगा।*अतिथि* समारोह के गरिमा एवम  मुख्य अतिथि केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद नाइक,पुर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यनारायण जटिया, केंद्रीय आयुष बोर्ड  भारत सरकार के सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, विधायक श्री मोहन यादव होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के वाईस चांसलर डॉ आर एस शर्मा करेगे ।मुख्य आयोजन का संचालन ओम अग्रवाल करेगे ।वैज्ञनिक सत्रों का संचालन डॉ गोविंद पाटिल, डॉ अखिलेश भार्गव, डॉ जूही गुप्ता,डॉ अक्षय स्वामी करेगे ।
*इनके होंगे प्रमुख व्याख्यान* 
डॉ नितिन खूंटेटा जयपुर,डॉ योगेश सरीन जयपुर, डॉ बी टी रुद्रेश बेंगलोर, डॉ आर के सिहं बीहट कर्नाटक, डॉ भारत रावत इंदौर, डॉ आशीष जायसवाल दिल्ली,डॉ डी एन शर्मा पतंजलि हरिद्वार ,डॉ विक्रम पबरेचा पूना, डॉ प्रकाश उपाध्याय जावरा,डॉ अभिजीत चटोपाध्याय कलकत्ता, डॉ एस के पाठक लक्ष्मीपुरा, डॉ रमेश राजगुरु अहमदनगर, सुनील कुमार निगम(योग) इंदौर, डॉ अशोक बेनर्जी सूरी बीरभूम,डॉ चेतन शर्मा रतलाम, डॉ शांडिल्य दिल्ली, श्री अरुण ऋषि उज्जैन , डॉ अश्विनी राय गोरखपुर,डॉ योगेश वाणी सूरत , डॉ बी के गुप्ता ग्वालियर आदि के व्याख्यान होगे ।

, ,

Leave a Reply