एकलव्य के छात्रों ने मनमोहन प्रतियोगिता मे दी प्रस्तुतियां

परसवाङा- बीते तीन वर्षो की भांति इस वर्ष भी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का जिला स्तरीय प्रतियोगिता सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन बैहर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सभागार मे आयोजित किया गया । आयोजित प्रतियोगिता मे उकवा और बैहर के छात्र छात्राओं ने तकरीबन 14 विधाओ मे परम्परागत वेश भुषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दी । इस दौरान समुह नृत्य, समूह गायन, एकल गायन, पेंटिंग, काव्य पाठ, वाद-विवाद, इंग्लिश पोयम, टीचर इवेंट, संस्कृत श्लोक, इंग्लिश स्पीच सहित अन्य विधाओं में हिस्सा लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्राचार्य अनिलसिंह सोलंकी द्वारा किया गया वही निर्णायक मण्डल मे लिटिल किंगडम पब्लिश स्कुल संचालक प्रवीण मित्रा, श्रीमती जया सैलंकी व श्रीमति वर्षा मिश्रा रही । आयोजित प्रतियोगिता के 11 विधाओ मे एकलव्य उकवा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही 3 विधाओ मे एकलव्य बैहर के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सभी प्रथम प्रतिभागियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है । इस अवसर पर शिक्षक चंद्रसेन बघेले, किशोर ठाकरे, भूपेन्द्र भास्कर, जिग्नेश सुमारा, रजनीश पटेल, सुरज महोबिया, स्वाती राहंगङाले, गुंजा सिसोदिया, अश्विनी भरने, मधु तिवारी, संगीत शिक्षक नितिन सांगरे व रिया शर्मा उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम मे मंच संचालन ज्योति चौहान द्वारा किया गया ।

Leave a Reply